मनेर थाना के सामने गोलीबारी : दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या का प्रयास


पटना:-पटना जिले के मनेर थाना के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी ने एक छात्र को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्र को सीने में गोली लगने के कारण उसकी हालत काफी बिगड़ गई है। जानकारी मिलते ही पटना थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार घायल छात्र को इलाज के लिए पटना ले गए है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। गोली मारकर भाग रहे अपराधी को एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया। लेकिन भीड़ भाड़ व भागा भागी के दौरान अपराधी पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने लगा। इस बीच मौजूद अन्य दूसरे युवक ने अपराधी का पीछा कर पकड़ना चाहा तो अपराधी ने पिस्टल लहराते हुए व भय दिखाकर भाग निकला।
घायल छात्र रामपुर तोफिर के हुलासी टोला के रहने वाले जीतन राय का पुत्र राहुल कुमार है। जिसकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं काफी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पश्चिमी पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। जिससे पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है।
इस संबंध में सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधी की पहचान हो चुकी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करना शुरू कर दी है। हालांकि घटना के पहले गोली मारने वाला और गोली लगने वाला युवक दोनों आपस में बात कर रहे थे और कह रहे थे कि हमें मरने से क्या फायदा मिलेगा। फिलहाल मामला संदिग्ध है। घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया गया है। मामले के लिए जांच पड़ताल करने एफएसएलकी टीम पहुंच रही है। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गोली मारने वाला युवक मनेर गोरैया स्थान का रहने वाला है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेर थाना के समीप काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
पटनासे अभय राज की रिपोर्ट