BREAKING : बांग्लादेश में बवाल के बाद भारत में घुसपैठ की कोशिश, सैकड़ों की संख्या में बॉर्डर पहुंचे बांग्लादेशी, सीमा पर 24 घंटे सख्त निगरानी

Edited By:  |
Reported By:
 Attempt to infiltrate into India after uproar in Bangladesh  Attempt to infiltrate into India after uproar in Bangladesh

KISHANGANJ : बांग्लादेश में जारी हिंसा और उपद्रव को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है। मालूम हो कि बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंसा जारी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसके बाद बांग्लादेशी नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त है।

बांग्लादेश में बवाल के बाद भारत में घुसपैठ की कोशिश

उपद्रव और हिंसा के भय से बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़ने की कोशिशों में जुटे हुए है ताकि उनकी जानमाल की रक्षा हो सके। उसी क्रम में किशनगंज से सटे बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र से सटे बांग्लादेश की सीमा पर सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिक आ गए और भारत से शरण मांगने लगे। बांग्लादेशी नागरिकों के बॉर्डर पर जमा होने की सूचना के बाद बीएसएफ कमांडेंट अजय शुक्ला, इस्लामपुर थाने के एसपी जेबी थॉमस पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लेने के साथ-साथ अधिकारियों ने बीजीबी के सहयोग से सभी नागरिकों को वापस उनके गांव भेज दिया है।

सैकड़ों की संख्या में बॉर्डर पर पहुंचे बांग्लादेशी

सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश की गई, जहां अधिकारियों और जवानों द्वारा समझा-बुझाकर सभी को वापस भेज दिया गया है। बीएसएफ द्वारा बताया गया की स्थिति को देखते हुए सभी बीओपी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बनाए रखने और क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सेनाएं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और किसी भी घटनाक्रम का जवाब देने के लिए तैयार है।