Bihar News : दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला साइकिलिंग लीग शुरू, मंत्री अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन

Edited By:  |
Asmita Khelo India Women Cycling League begins Asmita Khelo India Women Cycling League begins

PATNA :साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर आज से दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग का उद्घाटन मंत्री अशोक चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक सचिव साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जय नारायण सिंह उपस्थित थे। स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाइड लाइन एवं पटना जिला प्रशासन के प्रशासनिक सहयोग से आयोजित की जा रही है। अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग के सीनियर वर्ग में ITT 20 किलोमीटर के उत्तर प्रदेश के अनिता मिश्रा ने प्रथम, झारखंड की लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय एवं बिहार की बेबी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं, जूनियर वर्ग 16 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश की अंकिता वर्मा प्रथम, असम रितिका बिश्नोई द्वितीय एवं झारखंड सिद्धु लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सब जूनियर वर्ग 8 किलोमीटर में असम की देवी चाबुकलत प्रथम, टिकंल गोगोई द्वितीय एवं झारखंड की निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस बात की जानकारी देते हुए साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह ने बताया कि प्रथम दिन प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को पूर्व अंतर्राष्ट्रीय राइडर इन्द्रजीत सिंह, मुकेश हिसारिया, रामलाल खेतान, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

कल का मैच सुबह 7 बजे आयोजित किया जाएगा। कल आयोजन के उपरांत सुबह 10 बजे एडीजी यातायात सुधांशु कुमार (आईपीएस) द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर गांधी विचार विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार अतिथि रूप में रहेंगे।