Asian Games 2023 : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पहली बार पदकों का शतक लगाने पर खिलाड़ियों को दी बधाई

Edited By:  |
Reported By:
asian games mai bharat ki badi uplabdhi asian games mai bharat ki badi uplabdhi

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एशियन गेम्स में भारतीय टीम द्वारा पदकों का शतक लगाने पर बधाई और शुभकामनायें दी है. वहीं महिला और पुरुष तीरंदाजी में पदक जीतने पर खिलाड़ियों को भी बधाई दी है.


राज्यपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन अलग अलग ट्वीट कर ये बधाई संदेश दिया है. एक ट्वीट में राज्यपाल ने पदकों का शतक लगाने पर भारतीय दल को बधाई देते हुए लिखा है कि इतिहास में पहली बार एशियन गेम्स में भारतीय दल ने जीते 100 मेडल. सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से प्रत्येक देशवासियों को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामना.


वहीं अपने दूसरे ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा है एशियन गेम्स के कंपाउंड तीरंदाज प्रवीण ओजस देवताल और अभिषेक वर्मा ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है. इस शानदार उपलब्धि के लिए आप दोनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना.

अपने तीसरे ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा है एशियाई खेलों के महिला कंपाउंड आर्चरी स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेन्नुम ने स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है.

इस शानदार उपलब्धि के लिए आप दोनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना.