आरा में जब प्रोफेसर साहब ही बन गए सफाई कर्मी : खुद कर डाली पूरे विभाग की साफ सफाई, जानिए पूरा मामला

Edited By:  |
ara me jab professar sahab ban gye safai karmi ara me jab professar sahab ban gye safai karmi

आरा : आम तौर पर किसी प्रोफेसर के हाथ में किताब, पेन, मार्कर या नोट्स होते हैं, लेकिन अगर कोई प्रोफेसर अपने हाथों में झाड़ू, टॉयलेट क्लीनर और साफ-सफाई वाला ब्रश, वाइपर लिए दिखें तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसी ही तस्वीर बिहार के आरा से आई है जहां एक प्रोफेसर किसी सफाईकर्मी की तरह साफ-सफाई करते दिख रहे हैं, वो भी अपने डिपार्टमेंट के बाथरूम, शौचालय और टॉयलेट की।

मामला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से जुड़ा है जहां भोजपुरी विभाग के एक प्रोफ़ेसर ने कालेज परिसर में फैले गंदगी के अम्बार के साफ़ सफाई का जिम्मा उठा लिया। प्रोफ़ेसर साहब ने अपने डिपार्टमेंट के बाथरूम, शौचालय और टॉयलेट की सफाई खुद ही करनी शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते है कैसे प्रोफ़ेसर साहब अपने डिपार्टमेंट की साफ़ सफाई में जुट गए हैं।


Copy