अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी : गिरिडीह पुलिस ने हथियार के साथ 2 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
aparadhiyon ke mansube per fira paani aparadhiyon ke mansube per fira paani

गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, जिंदा कारतूस,बाइक और 2 मोबाइल जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि गिरिडीह SP दीपक कुमार शर्मा को बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बसगना कुम्हरपिटनी नदी से होते हुए एक काला रंग का मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार होकर जा रहा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना पर गठित छापेमारी दल ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को हथियार के साथ पकड़ा. छापेमारी में एसडीपीओ सरिया बगोदर, सरिया अंचल के पुलिस निरीक्षक, भरकट्टा ओपी प्रभारी,आरक्षी 1052अमित कुमार यादव, भरकट्टा ओपी चौकीदार शामिल थे. पकड़ाए गये दोनों व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा और दूसरे के पॉकेट में जिंदा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार में बिरनी भरकट्टा ओपी के द्वारपहरी के रहने वाले 30 वर्षीय विकास कुमार साव और जमुआ द्वारपहरी के 32 वर्षीय छोटु अंसारी उर्फ लंगडा मियां शामिल हैं. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि दोनों के विरुद्ध पहले से मामले दर्ज हैं.