अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी : मधुबनी में पुलिस ने हथियार और बाइक के साथ 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
aparadhiyon ke mansube per fira paani aparadhiyon ke mansube per fira paani

मधुबनी : बड़ी खबरबिहार के मधुबनी से है जहां खुटौना थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास देसी कट्टा व 4 कारतूस, लूट व चोरी की कुल पांच बाइक एवं अपराध में प्रयुक्त होने वाले4मोबाइल जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार को अपराधियों के जुटने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छर्रापट्टी चौक से नहर की ओर जा रहे सुनसान सड़क के पुल स्थित बगीचे के समीप अपराध की योजना बना रहे चार अपराधकर्मियों को दबोचा है. हालांकि दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. अपराधकर्मियों की तालाशी के क्रम में एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस की सख्ती से पूछताछ में अपराधियों ने इससे पूर्व घटी बाइक लूटकांड व बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात को कबूला है. पुलिस ने अपराधकर्मियों के निशानदेही पर लूट व चोरी की कुल 5 बाइकों को बरामद किया है. साथ ही अपराध में प्रयुक्त होने वाले4मोबाइलों को जब्त किया है.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा बरही निवासी19वर्षीय नीरज कुमार, 21वर्षीय अमित कुमार,16वर्षीय आशुतोष कुमार तथा फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली निवासी17वर्षीय चितरंजन कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि धराये अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. इसके विरुद्ध पूर्व में खुटौना थाना में मामला दर्ज है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.