अपह्रत कोयला व्यवसायी पुत्र के साथ सकुशल बरामद : धनबाद पुलिस ने 2 अपराधियों को दबोचा, बाइक समेत अन्य सामान बरामद

Edited By:  |
apahrit koyala vyavsayi putra ke saath sakushal baramad apahrit koyala vyavsayi putra ke saath sakushal baramad

धनबाद :बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से कोयला व्यवसायी एवं उनके 4 साल के पुत्र के अपहरण मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. व्यवसायी का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, आईफोन मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री जब्त की गई है. इसके अलावा कल तीन बाइक भी बरामद हुई है. अपराधियों ने 20 जुलाई को व्यवसायी और उसके बेटे का अपहरण किया था.

मामले में सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा और उसके बेटे का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था. अपराधियों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. गोविंदपुर थानेदार रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर व्यवसाई एवं उनके बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामले में अपराधी पिंटू कुमार और संतोष कुमार को पकड़ा है. दोनों अपराधी लोयाबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दोनों का स्थाई निवास बिहार है. व्यवसाय का एटीएम कार्ड ,पैन कार्ड , डीएल ,आईफोन , मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुई है. इसके अलावा कल तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है. घटना का मास्टरमाइंड भी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा. इसके अलावा अपहरण में इस्तेमाल टाटा हैरियर भी अब तक बरामद नहीं हो पाया है.

गोविंदपुर/धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--