BIG NEWS : बिहार में एक और परीक्षा में धांधली, एक मुन्नाभाई समेत 15 नकलची गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Another exam rigged in Bihar Another exam rigged in Bihar

NALANDA : नीट परीक्षा को लेकर नालंदा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। नीट पेपर लीक मामले में नालंदा के 6 लोगों को देवघर से गिरफ्तार किया गया है और मास्टरमाइंड की तलाश जारी है, जिसको लेकर नालंदा पुलिस भी एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है।

नालंदा जिला के बिहारशरीफ शहर के 14 केन्द्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सह-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ली गयी। दो परीक्षा केंद्रों पर एक मुन्ना भाई और 15 नकलची को पकड़ा गया है।

सदर डीएसपी नूरूल हक ने बताया कि कागजी मोहल्ला स्थित सदर आलम मेमोरियल स्कूल के परीक्षा केन्द्र से राहुल कुमार के बदले इस्लामपुर के सुभाष कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया है जबकि कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल से एक दूसरे परीक्षार्थी को नकल कराने के आरोप में 15 नकलची को पकड़ा गया है।

पकड़े गए नकलची में अखिलेश प्रसाद, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, उपेन्द्र कुमार, सौरव, सोनू, चंदन, रिशु राज, आदित्य कुमार, शिवशंकर प्रसाद, पप्पू कुमार, सृष्टि कुमारी, आरती रानी, शंकर कुमार शामिल हैं। फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।