कांग्रेस की एक और MLA पाला बदलने का तैयार : BJP के सामने रखी ये बड़ी शर्त, बोले विधायक पति - मैं खानदानी कांग्रेसी

Edited By:  |
Reported By:
 Another Congress MLA Neetu Singh ready to change sides  Another Congress MLA Neetu Singh ready to change sides

NAWADA : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह की मुलाकात की तस्वीरें वायरल होने के बाद सूबे की सियासीत गरमा गई है। ये तस्वीरें अब इस बात पर मोहर लगा रही है कि नीतू सिंह ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है।

कांग्रेस की एक और MLA पाला बदलने का तैयार

हालांकि. हिसुआ विधायक नीतू सिंह के पति शेखर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि हिसुआ विधायक नीतू सिंह द्वारा दिया गया बयान उचित नहीं है। कांग्रेस मेरा खानदानी है और आगे भी रहेगा। मै कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा। महागठबंधन जिंदाबाद...अखिलेश सिंह जिंदाबाद।

BJP के सामने रखी ये बड़ी शर्त

इसके साथ ही विधायक पति शेखर सिंह ने कहा कि कोई बीजेपी में नहीं जाने वाला है। दरअसल, बिहार के हिसुआ सीट से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है. जिससे बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। बता दें कि कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा है कि अगर बीजेपी उन्हें नवादा से लोकसभा का टिकट देगी तो वह बीजेपी का दामन थाम लेंगी।


Copy