अंकिता मौत मामला : पुलिस ने दूसरे आरोपी छोटू खान को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
ankita maut  maamala ankita maut  maamala

दुमका :बड़ी खबरदुमका से जहांअंकिता की मौत के बाद आज पुलिस ने दूसरे आरोपी छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपी शाहरुख को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया था.

मामले में नगर थाना की पुलिस ने बताया कि पेट्रोल कांड में यह दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. 23 अगस्त को आरोपीशाहरुखनेअंकिता को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया थाजिससे अंकिता झुलस गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी शाहरुख को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया था. आज पुलिस ने छोटू खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस छोटू खान को कोर्ट में हाजिर करने के बाद जेल भेज देगी.

बताते चलें कि दुमका के जरुआडीह की रहने वाली अंकिता कुमारी सिंह को पास के युवक शाहरुख ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था,जिससे अंकिता गंभीर रूप से झुलस गई थी. दुमका मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई थी.