अंधविश्वास ने ममता को किया कलंकित : महिला ने की अपने ही दुधमुंही बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, गांव में दहशत

Edited By:  |
andhvishwas ne mamta ko kiya kalankit andhvishwas ne mamta ko kiya kalankit

पलामू : बड़ी खबरपलामू से है जहां जिला के हुसैनाबाद अंचल थाना क्षेत्र के खरारपर गांव में एक महिला ने अंधविश्वास में आकर अपने तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने को लेकर अपने ही दुधमुंही बच्ची की हत्या कर दी. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खरारपर निवासी अरुण राम की पत्नी ने मंगलवार की मध्य रात में अपने घर से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी सिकनी बरवाढोड़ा जंगल के तरफ खिचड़नुमा मिट्टी में अपने ही डेढ़ वर्ष की दुधमुंही बच्ची परी कुमारी की ह्त्या कर दफना दिया और रात्रि में निर्वस्त्र आपत्तिजनक तरीके से रात्रि में गांव पहुंची. इधर 13 नवंबर मतदान के दिन घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना की पुलिस दल बल के साथ वहां जाकर बच्ची के शव को कब्जे में लिया और उसको पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरी घटना की जांच में जुट गई.

घटना के संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के पति बाहर में काम करता है. उनको घटना की सूचना प्राप्त है,लेकिन आरोपी की सास के फर्दबयान को अंकित करते हुए,आरोपी मां को न्यायायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया और घटना की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. आरोपी की सास कौशल्या देवी ने हुसैनाबाद पुलिस को फर्दब्यान में बतायी है कि मेरी बहू गीता देवी मंगलवार को 11 बजे जब मैं घर पर नहीं थी तो बिना बताए अपनी बच्ची को लेकर घर से चली गयी थी,शाम तक घर नहीं पहुंची तो हमलोग खोजबीन भी किए लेकिन पता नहीं चला. जब मध्य रात हुआ तब सूचना मिली कि मनोज राम के घर के बाहर निर्वस्त्र अवस्था में अकेली खड़ी है. उसकी बेटी साथ में नही थी. पूछने पर तब और बोली कि मेरे बच्ची को कोई योगी लेकर चला गया. लेकिन गांव के अन्य लोगों के द्वारा सख़्ती से पूछताछ किया गया तो वह अपने बच्ची को सिकनी बरवाढोंड़ा तरफ लेकर गयी जहां किचडनुमा मिट्टी में उक्त छोटी बच्ची का शव पाया गया एवं उसके बगल में तांत्रिक साधना करने की विधि व्यस्था उपकरण पाया गया. पुलिस ने शव को निकाला जिसमें बच्ची की शव पूरी तरह जख्मी हालत में थी. इस घटना से गांव में दहशत की स्थिति बनी हुई है. इस तरह की घटना इस क्षेत्र के लिए शर्मसार व हृदयबिरादक है. इधर यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और लोगों ने ऐसी घटना को एक माँ को कलंकिनी कहा. इसने अपने क्रूरता से मातृत्व ममता को ही हत्या कर दी.इस क्षेत्र में ऐसी घटना पूर्व में ना कभी सुनी व देखी गयी है. ऐसे घटनाओं में वृद्धि ना हो सरकार एवं पुलिस के द्वारा समय समय पर अंधविश्वास के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाता है. लेकिन पलामू पुलिस की जागरूकता सम्बन्धित पोल खुलती हुई नजर आ रही है.

पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट--