10 दिसंबर को अमित शाह की पटना में बैठक : नीतीश से मिलेंगे अमित शाह, 4 राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल

Edited By:  |
Amit Shah will meet Nitish, CMs of 4 states will also attend Amit Shah's meeting in Patna on 10th December Amit Shah will meet Nitish, CMs of 4 states will also attend Amit Shah's meeting in Patna on 10th December

DESK: बिहार की राजधानी पटना में आगमी 10 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले है. 10 दिसंबर को राजधानी पटना में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक होने जा रही है. यह बैठक कई मायनों में काफी अहम और महत्वपूर्ण बताई जा रही है.


बैठक में पूर्वी राज्यों के विकास पर होगा मंथन

10 दिसंबर को होने वाली बैठक में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन और नवीन पटनायक मौजूद रहेंगे. बैठक में बिहार सहित पूर्वी राज्यों के विकास पर मंथन होगा. बता दे कि पटना मे केंद्र सरकार के निर्देश पर पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26 वीं बैठक होने वाली है. बिहार में पांचवी बार इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसके पूर्व वर्ष 1958,1963, 1985 और 2015 में पटना में यह बैठक हो चुकी है. बैठक में सभी राज्य अपनी वर्तमान और भविष्य की तैयारियों पर बात करेंगे.

गृह विभाग ने की तैयारियां शुरू

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पच्क्षिम बंगाल शामिल है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. राज्य में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। गृह विभाग के अपर सचिव अनिमेश पांडेय ने विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को बैठक के ड्राफ्ट एजेंडा पर सामग्री तैयार करने का निर्देश दिया है।


साथ ही इसकी सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है। बिहार सरकार के वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, सहकारिता विभाग व अन्य विभागों को जिम्मा दिया गया है।