शिक्षक के साथ शिक्षा विभाग का टेस्ट : विरोध के बीच आज से नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा हो रही शुरू..

Edited By:  |
Amidst the protests, the competency test of niojit teachers is starting from today. Amidst the protests, the competency test of niojit teachers is starting from today.

PATNA:-विरोध के बीच बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा आज से शुरू हो रही है.यह परीक्षा 6 मार्च तक चलेगी.इस परीक्षा में शामिल होने को लेकर नियोजित शिक्षक एवं उनका अलग अलग संघ दो फाड़ हो गया है.कुछ शिक्षकों ने इस परीक्षा का विरोध करते हुए एडमिट कार्ड जलाया है और सरकार से बिना किसी परीक्षा के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की है.वहीं बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक परीक्षा देने के लिए तैयार हैं और आज से शुरू हो रही परीक्षा मे इनके शामिल होने की संभावना है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में करीब साढ़े 3 लाख नियोजित शिक्षक हैं और पहले चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए 2.32 लाख नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है.इसमें से करीब 2 लाख आवेदकों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है.इसिलए ये संभावना है कि आवेदन करने वाले अधिकांश नियोजित शिक्षक आज से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होंगे.ये परीक्षा 9 जिलों के 52 केंन्द्रो पर आयोजित हो रही है.यह परीक्षा ऑनलाइन होगी.इसलिए कम्प्यूटर केन्द्र पर ही परीक्ष का केन्द्र बनाया गया है और परीक्षा ऑऩलाइन मोड में होगी,यानी कम्प्यूटर के जरिए ही नियोजित शिक्षक प्रश्नों का उत्तर देंगे

वहीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को समय का ख्याल परीक्षा केन्द्र के अंदर और बाहर दोनों जगह रखना होगा.दो पालियों नें ढ़ाई-ढ़ाई घंटे की परीक्षा हो रही है.पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी.इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर 8.30 बजे से इंट्री शुरू हो जायेगी और 9.30 बजे इंट्री बंद कर दी जायेगी,वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से संध्या 5.30 बजे तक होगी.इसके लिए इंट्री 1.30 बजे शुरू हो जायेगी और 2.30 के बाद इंट्री बंद कर दी जायेगी.वहीं परीक्षा केन्द्र के अंदर निर्धारित 2.30 घंटा से एक मिनट भी ज्यादा किसी अभ्यर्थी को नहीं दिया जायेगा.


Copy