एंबुलेंस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर : हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर समेत 5 लोग घायल, घायलों को भेजा गया अस्पताल

Edited By:  |
Reported By:
ambulence aur truck ke beech sidhi takkar ambulence aur truck ke beech sidhi takkar

लातेहार : इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से जहां चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्माणी के पास एनएच -75 पर एंबुलेंस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई है. हादसे में एंबुलेंस चालक समेत 5 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में पिता, पुत्र एवं पुत्री शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.