प्रतिभा सम्मान सह अलंकरण समारोह : पटना के डीएवी वाल्मी में छात्रों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मान
पटना : राजधानी पटना के डीएवी वाल्मी परिसर में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान सह अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. शैक्षिक सत्र 2023_2024 के शैक्षिक उत्कृष्टता के लिये कार्यक्रम हुआ, जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय निदेशक एसके झा शामिल हुए. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस समारोह में डीएवी समूह के सभी प्राचार्य भी शामिल हुए.
प्राचार्या ज्योति सिन्हा ने मुख्य अतिथि, उपस्थित प्राचार्यों और अभिवावकों का स्वागत किया. अपने स्वागत भाषण में प्राचार्या ने अभिभावकों से यह अनुरोध किया कि वे इसी तरह बच्चों के मार्गदर्शी बने रहें. बच्चे सम्मान पाकर अभिभूत थे. उन्होंने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे इस सम्मान और अलंकरण को सदा याद रखेंगे. इस अवसर पर चारों सदनों आकाश, अग्नि, पृथ्वी और त्रिशूल सदन के कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैज देकर जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया गया, जिससे कि वे विद्यालय की गतिविधियों में आगे बढ़ चढ़ कर भाग लें।