BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव 2025 में महिला मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्कूटी से निकाली गई पिंक मतदाता जागरूकता रैली


समस्तीपुर:-समाज में महिलाओं की भूमिका के महत्व को देखते हुए बाल विकास परियोजना व स्वीप कोषांग के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज समस्तीपुर समाहरणालय में सीडीपीओ व आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के माध्यम से पिंक रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्तीपुर जिला उप विकास आयुक्त शैलजा पांडे ने इस पिंक रैली का शुभारंभ करते हुए हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी जो विधानसभा चुनाव है उसके लिए पिंक रैली निकाल रहे हैं। जिसमें आंगनबाड़ी से एएलएस है,सीडीपीओ आई हुई है। खासकर इसका उद्देश्य महिला मतदाताओं को विशेषकर जागरूक किया जा सके। जिसमे वो बढ़चढ़कर हिस्सा ले अपने मतदान का प्रयोग करें।
इस संदेश के तहत हमने पिंक रैली का आयोजन किया है। इस दौरान काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका और सीडीपीओ ने स्कूटी चलाकर समाहरणालय परिसर से मुसरीघरारी चौक होते हुए पटेल मैदान में समापन किया जाएगा ।