मटेश्वर धाम महोत्सव के लिये अद्भुत कांवड़ यात्रा : 216 फीट लंबा कांवर और उसपर बने आकर्षक 12 ज्योतिर्लिंग, 85 किलोमिटर की दूरी
बेगूसराय में शिव भक्तों ने सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर स्थित बाबा मटेश्वर धाम में आयोजित होने वाले 28 वें मटेश्वर धाम महोत्सव को लेकर अद्भुत कांवड़ यात्रा निकली है। शिव भक्तों ने साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के छर्रापट्टी राजघाट से 216 फीट लंबा कांवर पदयात्रा शुरू किया जो करीब 85 किलोमीटर की दूरी तय कर रविवार को सहरसा पहुंचेगा।सहरसा से आए शिवभक्तों ने छर्रापट्टी राजघाट पर प्रवाहित उत्तरायणी गंगा के तट पर विद्वान पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा और संकल्प के बाद हर-हर महादेव के जयकारा के साथ कांवर यात्रा शुरू किया। कांवर यात्रा में शामिल सैकड़ों शिव भक्त कांवरियों का जत्था और 216 फीट लंबे कांवर पर बने आकर्षक 12 ज्योतिर्लिंग, अयोध्या का राम मंदिर, एवं बाबा मटेश्वर धाम मंदिर की मनमोहक आकृति आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे देखने आस पास के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कांवर यात्रा में शामिल डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत ने बताया कि सुल्तानगंज के कारीगर द्वारा 216 फीट लंबा कांवर तैयार किया गया है, जो रास्ते में टर्निंग पर भी आसानी से मुड़ सकता है। उन्होंने बताया कि बाबा मटेश्वर धाम में एक सितम्बर को भव्य 28 वें श्रावणी मटेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मटेश्वर धाम न्यास समिति के नेतृत्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल ही 216 फीट लंबा आकर्षक कांवर के साथ छर्रापट्टी राजघाट पहुंच गए थे। इसके बाद पूजा अर्चना कर आज यात्रा शुरू की गई है। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि कांठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर मंदिर में 1997 में भाद्र मास के दूसरी रविवार से कांवर यात्रा की शुरुआत हुई थी। तब से आज तक प्रति वर्ष हमलोग कांवर यात्रा निकालते हैं। आज दूसरी बार 216 फीट लंबी कांवर यात्रा निकाली जा रही है। इससे पहले तीन बार 162 फीट लंबी कांवर यात्रा और उससे पहले 54 फीट लंबी कांवर यात्रा निकाली गई थी।