झारखंड के पहलवान का कमाल : विकास ने जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य

Edited By:  |
 Amazing feat of wrestler from Jharkhand  Amazing feat of wrestler from Jharkhand

रांची: जोर्डन के अम्मान में चल रहे अंडर 17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशीप में झारखंड के विकास कच्छप ने भारत को कांस्य पदक दिलाया है. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती मुकाबले में पदक जीतनेवाला विकास झारखंड का पहला पहलवान है. विकास ने कोरियाई पहलवान को 8 के मुकाबले शून्य से हरा कर कांस्य पदक जीता. अम्मान में चल रहे एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में रविवार को 48 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले हुए. दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में झारखंड के बिकास कच्छप ने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रह कर भारतीय कुश्ती टीम में जगह बनायी थी. यह झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी का प्रशिक्षु पहलवान भी है.

विकास कच्छप को U-17 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर , झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, आइएएस के रवि कुमार, खेल निदेशक झारखंड सुशांत गौरव, हॉकी झारखंड के भोलानाथ सिंह, कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, जेएसएसपीएस के सीइओ जीके राठौर समेत झारखंड राज्य कुश्ती संघ परिवार एवं खेल विभाग झारखंड के पदाधिकारीयों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.