गुरुजी पर घिनौना आरोप : प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, उग्र ग्रामीणों ने की धुनाई, किया पुलिस के हवाले

Edited By:  |
Reported By:
 Allegations of molestation against the principal of a government school in Nawada  Allegations of molestation against the principal of a government school in Nawada

नवादामें गुरु -शिष्या की रिश्ता क़ो शर्मशार करने का एक मामला प्रकाश में आया है ,जहां एक वहशी शिक्षक ने नाबालिग़ छात्रा क़े साथ छेड़छाड़ की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आरोपी शिक्षक को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. मामला जिले क़े हिसुआ थानाक्षेत्र का है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियारी क़े प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार चौधरी पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना घटना 22 मई की है. 24 मई को परिजन और स्थानीय लोगों ने शिक्षक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी. परिजनों ने हिसुआ थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि उनकी पुत्री मुन्नी कुमारी (काल्पनिक नाम )अपने मौसा - मौसी क़े यहां रहकर पढ़ाई करती थी. 22 मई क़ो वह अपने घर से सुबह 07 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियारी पढ़ने क़े लिए गई थी. क्लास शुरू होने क़े बाद विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार चौधरी ,जो नवादा जिले क़े गोन्दापुर कन्हाई नगर निवासी हैं, उन्होंने दो छात्रा क़ो अपने कार्यालय में बुलाया. उसके बाद एक बच्ची क़ो पानी लाने क़े बहाने बाहर भेज दिया. अकेली पाकर मेरी पुत्री क़े साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर छात्रा को रुपयों का प्रलोभन दिया गया. जब छात्रा नहीं मानी तो उसे धमकाया गया. उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. लेकिन वह वहां से भाग निकली.

घर पहुंचने पर छात्रा ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई. स्कूल में छुट्टी हो गया था. 24 मई को परिजन और स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे. प्रिंसिपल से पूछताछ की. उग्र लोगों ने उसके साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. और शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई. पुलिस पीड़ित छात्रा से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा का बयान कोर्ट में कराया गया है. बहरहाल इस मामले क़ो लेकर हिसुआ थाने पॉक्सो एक्ट क़े तहत 298/24 कांड संख्या दर्ज किया गया है।