BIG BREAKING : पटना में इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश, कनकनी बढ़ने के बाद लिया बड़ा फैसला
Edited By:
|
Updated :21 Jan, 2025, 05:13 PM(IST)
Reported By:
PATNA : बिहार में भीषण ठंड को देखते हुए एकबार फिर स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गये हैं। जी हां, पटना डीएम ने ठंड के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 से दोपहर साढ़े 3 बजे तक ही चलेंगी।
पटना में 23 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
भीषण ठंड की वजह से गोपालगंज में भी सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। गोपालगंज डीएम ने नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मोतिहारी में भी 22 और 23 जनवरी को नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।