सुपौल में नंगा नाच : सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता की सारी हदें हुई पार, बार बालाओं ने खुलेआम किया अंग प्रदर्शन, अब हरकत में आई पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
All limits of obscenity crossed in cultural program in Supaul All limits of obscenity crossed in cultural program in Supaul

SUPAUL : सुपौल के जदिया थाना इलाके से छठ पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में बार बाला खुलेआम अंगप्रदर्शन कर रही है।

सुपौल में नंगा नाच

वहीं, इसको लेकर लोग आयोजक सहित स्थानीय प्रशासन पर भी तरह तरह के सवाल खड़े कर हैं। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के हिरापट्टी का है। दावा है कि छठ पूजा के मौके पर हिरापट्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी और स्थानीय मुखिया राजेश कुमार यादव सहित कुछ अन्य लोग और एक पुलिस अधिकारी भी मंच पर मौजूद थे।

बार बालाओं ने खुलेआम किया अंग प्रदर्शन

उद्घाटन के दौरान मंच से बोल रहे मुखिया राजेश कुमार यादव कहते हैं कि त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तमुआ निवासी चंदन बिहारी की अगुआई में कलाकारों की टीम पहुंची है। बकौल मुखिया चंदन ने बाद में पैसे की बात की। पहले कलाकारों को हतोत्साहित नहीं करने और कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की। मुखिया के अनुसार चंदन ने कहा कि धान की बिक्री होने के बाद ही वह पैसे ले लेगा।

इधर, सूत्रों का दावा है कि भले ही उद्घाटन कार्यक्रम में मंच पर पुलिस अधिकारी भी नजर आ रहे हैं लेकिन इसकी औपचारिक अनुमति भी नहीं ली गई थी। बहरहाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं के नंगा नृत्य का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। एसपी शैशव यादव ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वीडियो वायरल हुआ तो लीपापोती में जुटे प्रतिनिधि

दावा है कि उद्घाटन कार्यक्रम के बाद गीत संगीत और नृत्य का दौर शुरू हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मंच के सामने मौजूद थी। हालांकि, इसके कुछ देर बाद तमाम प्रतिनिधि वहां से निकल गए। कुछ देर बाद पहले फूहड़ गीतों पर नृत्य का दौर चला और फिर अंग प्रदर्शन भी शुरू हो गया। हालांकि, इस दौरान कुछ पुलिस अधिकारी और जवान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। इधर, वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बनायी और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इधर, मुखिया राजेश कुमार यादव ने कहा कि उस दिन उन्होंने छह अलग-अलग मंचों का उद्घाटन किया था। जहां का यह वीडियो है, वहां रात 8 बजे ही उद्घाटन हुआ था। पंचायत प्रतिनिधि के रूप में जहां भी लोग बुलाते हैं, वहां जाता हूं। पुलिस को आयोजन की जानकारी थी, तभी मंच पर थाना के भी लोग थे लेकिन उद्घाटन के बाद हमलोग निकल गए।

यह जागरण का कार्यक्रम था और इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुटी थीं। हमलोग पूरी रात तो नजर नहीं रख सकते हैं कि क्या-क्या हो रहा है लेकिन रात करीब 3 बजे इस प्रकार की हरकत हुई, जिसकी जानकारी मुझे कल ही मिली है। मैंने स्वयं प्रशासन से मामले में आयोजक और संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष बोले - कोई अनुमति नहीं थी, जांच कर होगी कार्रवाई

इधर, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बाबत कोई अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं, उद्घाटन के दौरान मंच पर पुलिस अधिकारी की मौजूदगी के बाबत सवाल पर कहा कि पहले दिखवा लेते हैं। कार्रवाई होगी तो अपलोगों को भी बताया ही जाएगा।