NAVRATRA 2023 : मां दुर्गा से भोजपुरी क्वीन ने लगाई गुहार, अक्षरा सिंह की नवरात्र स्पेशल सॉन्ग वायरल

Edited By:  |
 Akshara Singh Navratri special song goes viral  Akshara Singh Navratri special song goes viral

DESK : नवरात्र का समय है. कोई मां की आराधना में मग्न है, तो कोई दुर्गा पूजा पर लगने वाले मेले की तैयारियों में व्यस्त हैं. साथ ही गीत संगीत का मनोरम दौर भी जारी है. इसमें अक्षरा सिंह भी किसी से पीछे नहीं और एक के बाद एक गाने के साथ देवी माँ के भक्तों और अपने फैंस के सामने रूबरू हो रही हैं.



इसी क्रम में एक और गाना आज टी- सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने सांकेतिक रूप से अपने पति से बहन को बुला लेने की गुहार लगा रही हैं. यह गाना बेहद मनोरंजक है और यह लोगों की आम जिन्दगी से प्रेरित है, जो अक्सर दुर्गा मेले में पूजा के साथ – साथ घुमने का मन बनाते हैं.


वहीँ, देवी गीत “हमरा बहिनिया के बुलाई दा ना” को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि गाना एक विशेष तरह के संवाद पर आधारित है और यह सभी वर्गों के दर्शकों को पसंद आने वाली है. इस गाने को मैंने खूब एन्जॉय किया है और उम्मीद करती हूँ आपको भी मेरा यह गाना बेहद पसंद आने वाला है. अक्षरा ने कहा कि दुर्गा पूजा हर किसी के जिन्दगी में हर्षोल्लास लेकर आती है. मां की पूजा तो हम पूरी श्रद्धा के साथ करते ही हैं. साथ में लोगों छुट्टियाँ भी खूब मनाते हैं. ऐसे में कई प्लानिंग होती हैं. हमारा यह गाना उसी को प्रदर्शित करने वाला है और इसमें माता की महिमा का भी बखान अलग तरीके से किया गया है.

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह ने देवी गीत “हमरा बहिनिया के बुलाई दा ना” को अपनी सुरीली आवाज दी है और इसके गीतकार हैं – मनोज मतलबी हैं. संगीत अविनाश झा घुंघरू हैं. गाने में अक्षरा सिंह के साथ विशाल सिंह नजर आये हैं. डीओपी पंकज हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर (टी-सीरीज़) सोनू श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने इस गाने की तारीफ करते हुए इसे खूब प्यार और आशीर्वाद देने की अपील दर्शकों से की है. गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.