वोटिंग के बाद रिलैक्स दिखे उपेन्द्र कुशवाहा : परिवार के साथ लिया गोलगप्पे का मजा, कहा : मिल गया जनता का आशीर्वाद, जीत पक्की

Edited By:  |
Reported By:
After voting Upendra Kushwaha enjoyed Golgappa with family and supporters. After voting Upendra Kushwaha enjoyed Golgappa with family and supporters.

ROHTAS :लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब नेताओं ने राहत की सांस ली है लिहाजा अब वे रिलैक्स हैं। गाहे-बगाहे रिलैक्स मूड की उनकी तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। जी हां, कुछ ऐसा ही अंदाज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का भी देखने को मिला है, जब वे अपने परिवार और समर्थकों के साथ डेहरी ऑन सोन की सड़क पर गोलगप्पा खाते हुए दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वे अपनी पत्नी स्नेहलता, पुत्रवधू, पुत्र दीपक कुमार के साथ पार्टी के अन्य लोग मौजूद रहे।

वोटिंग के बाद रिलैक्स दिखे उपेन्द्र कुशवाहा

उपेन्द्र कुशवाहा की गोलगप्पा खाने की तस्वीर पूर्व मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने लिखा है कि चुनाव की व्यस्तता के कारण काफी दिनों के बाद आज राहत के क्षण में परिवार के सदस्यों एवं मित्रों - सहयोगियों के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र के डेहरी में गोलगप्पे और डोसा का मजा लेने का अवसर मिला।

"मिल गया जनता का आशीर्वाद, जीत पक्की"

इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि काराकाट में मतदान के बाद अब मुहर लग गयी है कि जीत उनकी पक्की है। आपको बता दें कि चुनाव की गहमागहमी खत्म होने के बाद अब नेता रिलेक्स हैं। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा परिवार के साथ सड़क पर गोलगप्पा खाते नजर आए।

विदित है कि काराकाट लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह के मैदान में आने के कारण काराकाट हॉट सीट बन गया है। मतदान के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है। एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के राजाराम सिंह के साथ अब निर्दलीय पवन सिंह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हैं। सभी प्रत्याशी अपने जीत के दावे कर रहे हैं, अब किसका दावा सही होता है, ये तो 4 जून को ही पता चलेगा।