सुबह-सुबह चाय दुकान पर ठांय-ठांय : चाय दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
 After two misfires, the tea shopkeeper got hit by the third bullet, the bike rider absconded after the firing.  After two misfires, the tea shopkeeper got hit by the third bullet, the bike rider absconded after the firing.

बेगूसराय: सुबह सुबह चाय की चूस्की की दिवानगी हर नुक्कड़ और चौराहे के चाय दुकानों पर देखने को मिलती है. ठंड के समय में तो लोगों का चाय का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन जब यह क्रेज और दिवानगी का माहौल अचानक गोलीमारी में बदल जाए तो कैसा मंजर होगा.


बेगूसराय से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों में सुबह-सुबह चाय दुकान पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में चाय दुकानदार को गोली लग गई. फायरिंग में चाय दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुरी वारदात बेगूसराय के नगरथानाक्षेत्र,एनएच31किनारेमहमदपुरचौककीहै.


बता दे कि पीड़ित गौतम कुमार सुबह- सुबह अपनी चाय दुकान पर काम कर रहे थे. इसी दौरान दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने चाय दुकान में फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली मिस फायर होने के बाद तीसरी गोली दुकानदार गौतम कुमार के जांघ में लग गई. जिससे वह घायल हो गया. वहीं बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीयलोगोंने फौरन पीड़ित गौतमकुमार को सदरअस्पतालबेगूसरायमेंभर्तीकराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिहलाह पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है.


घटनाकेसंबंधमेंपीड़ितगौतमकुमार ने बताया कि कुछ समय उनके घर को कुछ बदमाशों ने आग लगा दिया था. इस संबंध में एक आरोपी को भी जेल भेजा गया था. इसी विवाद को लेकर बदमाशों ने उनके चाय दुकान पर हमला कर दिया. फिलहाल घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.