ले ली जान.. : कुत्ता काटने के तीन महीना बाद हुआ असर..परिवार में पसरा मातम..
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवक में कुत्ता काटने के तीन महीने बाद रेबीज के लक्षण सामने आए। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर गांव चले गए।
बताया जा रहा है कि युवक ने कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाया था। गांव में ही देशी इलाज करा लिया था।तीन महीने पहले आवरा कुत्ते ने युवक को कुत्ते ने काट लिया था। बताते हैं कि उस समय युवक ने इसे हल्के में लिया और एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाए। युवक ने गांव में ही देशी इलाज करा लिया। अब तीन महीने बाद युवक में रेबीज के लक्षण दिखने लगे तो परिजनों के होश उड़ गए।
युवक में रेबीज के लक्षण दिखने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने युवक को अलीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार कराने के बाद परिजन युवक को घर ले आए। युवक की हालत दुबारा बिगड़ी, तो परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया।
इनपुट- अशहर असरार