ये क्या कह दिए मंत्री जी! : CM नीतीश के बाद अब मंत्री की फिसली जुबान, कहा कुछ ऐसा कि लोग भी हो गए हैरान
NALANDA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब उनके मंत्री श्रवण कुमार की जुबान फिसल गयी है। जी हां, सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबान फिसल गयी।
ये क्या कह दिए मंत्री जी
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा अबकी बार 4 लाख पार। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी देने की बात कहकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिन 5 विभागों के मंत्री थे, उन विभागों में 6 महीनों तक कदम नही रखा और कहते हैं कि उन्होंने युवाओं को नौकरी दी।
'कलम में नहीं थी स्याही तो कैसे दिए जॉब'
श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी कलम में स्याही नहीं थी तो जॉब कैसे दे दिए? मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने 8 लाख लोगों को नौकरी दी है। वे 10 लाख लोगों को रोजगार भी देंगे। ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से 1 करोड़ 47 लाख जीविका को सहायता समूह से जोड़ा है।
CM नीतीश से दो कदम आगे निकले मंत्री श्रवण कुमार
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के दौरान कई मर्तबा मंचों से अबकी बार 400 पार की जगह...अबकी बार 4 हजार पार का नारा लगाते हुए दिखे हैं लेकिन अब उनके ही मंत्री श्रवण कुमार ने दो कदम और आगे बढ़ते हुए अबकी बार 4 लाख पार का नारा बुलंद किया है।