छठ पर बिहार आने की जिद्दोजहद : प्रशासन अलर्ट, स्टेशन पर खुले हेल्प डेस्क और कंट्रोल रुम, अतिरिक्त बलों की भी तैनाती
DESK: महापर्व छठ को लेकर प्रवासी बिहारियों का बिहार आने का सिलसीला जारी है. पढ़ाई और अपने काम के लिए बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में रह रहे लोग लगातार बिहार आ रहे है. छठ पर्व से लोगों की खासकर बिहारियों की आस्था और भावना जुड़ी होती है. ऐसे हर बिहारियों की कोशिश होती है की छठ पर वह अपने घर बिहार पहुंचे.
घर पहुंच की होड़ में बिहारी अपने जान तक को जोखिम में डालने को तैयार है. बिहार पहुंचने वाली हर ट्रेनों में भारी भीड़ है. आलम यह है कि ट्रेनों में पैर तक रखने की जगहा नहीं हैं. जिसको लेकर प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ चुकी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर हेल्प डेस्क और कंट्रोल रुम बनाए जा रहे है. साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है. रेल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए पटना जंक्शन और करबिगहिया स्टेशन पर कंट्रोल रुम बनाए गए है. साथ ही पटना जंक्शन के हर प्लेटफार्म पर रेल पुलिस और अतिरिक्त बलों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए है.
वहीं पटना जंक्शन और करबिगहिया में मौजूद सभी कर्मियों को खास ट्रेनिंग दी गई है. प्लेटफार्म और स्टेशन पर सुरक्षा को देखते हुए सभी कर्मियों को संदिग्ध वस्तू और व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है. जिसके जांच के लिए वायरलेस सेट के साथ मेटल डिटेक्टर भी प्लेटफार्म और स्टेशन पर रखा गया है.