Bhojpuri Film : एक्टर प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्म 'शकुंतला' जल्द होगी रिलीज, अंतिम फेज में पोस्ट प्रोडक्शन

Edited By:  |
 Actor Prince Singh Rajput film Shakuntala will be released soon  Actor Prince Singh Rajput film Shakuntala will be released soon

ENTERTAINMENT DESK :नाहटा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "शकुंतला" के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अब अंतिम फेज में है, जिसके बाद इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी आज भोजपुरी फिल्म जगत के लोकप्रिय सितारे प्रिंस सिंह राजपूत ने दी। वे इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

उन्होंने बताया कि फिल्म बेजोड़ बनी है और यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। उनके साथ इस फिल्म में भोजपुरी स्क्रीन की प्रतिभाशाली अदाकारा पायस पंडित भी नज़र आने वाली हैं। दोनों की केमेस्ट्री के चर्चे अभी से ही शुरू हो चुकी है। फिल्म "शकुंतला" के निर्माता हर्षित नाहटा हैं, जबकि निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। उन्होंने बताया कि यह एक अलग तरह की फिल्म है। पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान फिल्म की खूबसूरती और भी खिलकर आई है इसलिए उम्मीद है कि जब फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को यह पसंद आएगी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही हम फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करेंगे। हमारी फिल्म गीत-संगीत, एक्शन-इमोशन के साथ पूरी तरह फिट है। दर्शकों से अपील होगी कि जब यह रिलीज हो, आप जरुर फिल्म देखें। फिल्म के डीओपी (कैमरामैन) प्रमोद पाण्डेय ने अपने बेहतरीन काम से फिल्म को एक नई ऊंचाई दी है।

फिल्म "शकुंतला" एक महिला प्रधान कहानी है, जिसमें सामाजिक मुद्दों को दर्शाते हुए मजबूत और प्रेरणादायक संदेश दिया गया है। अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने दावा किया और कहा कि "शकुंतला एक ऐसी फिल्म है, जो भोजपुरी सिनेमा की छवि को बदलने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव बेहद शानदार रहा। उम्मीद है कि दर्शकों को बेहद पसंद भी आएगी।"

वहीं, पायस पंडित ने भी फिल्म को अपने करियर की सबसे खास फिल्म बताया। फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार जैसे सुशील सिंह, प्रकाश जैस, संजू सोलंकी, स्वीटी सिंह राजपूत, रचना सिंह यादव, और निशांत रूबी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म की कहानी, दमदार अभिनय और सशक्त निर्देशन दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा।

"शकुंतला" जल्द ही सिनेमा हॉल में रिलीज होगी। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की धारणा को भी बदलने का प्रयास करेगी। दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अद्भुत तोहफा साबित हो सकती है।