केके पाठक का नया फरमान : सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, केके पाठक ने सभी जिले के डीएम को लिखा पत्र
Desk: सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले नियोजित शिक्षक सावधान हो जाएं। केके पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वैसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया जो विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
पत्र में लिखा है कि ‘’विभिन्न सूचना माध्यमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने का एवं दिनांक 13.2.24 को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है । उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.2.24 तिथि को विद्यालय खुला हुआ है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के विद्यालय छोड़कर ऐसे धरना प्रदर्शनों में शामिल होने से यह स्पष्ट होगा कि उनके द्वारा विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है ।
यदि आपके जिले में नियोजित शिक्षकों द्वारा किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा जाता है तो उसे आईपीसी की धारा 141 के तहतUnlawful assembleमानते हुए तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही आईपीसी की धारा 188/धारा 187 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की भी कृपा की जाए।
यह भी अनुरोध है कि वैसे धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय नियामवली में विहित प्रावधान में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई भी प्रारंभ की जाए।‘’