मधेपुरा के प्राइवेट स्कूल में हादसा : स्कूल के छत का रेलिंग गिरा, 6 बच्चे जख्मी

Edited By:  |
Accident in private school of Madhepura Accident in private school of Madhepura

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल में हादसा हुआ. छत का रेलिंग गिरने से आधे दर्जन बच्चे घायल हो गये. इनमें दो छात्रों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में सभी छात्र चापाकल के पास स्नान कर रहे थे. उसी दौरान स्कूल के दूसरी मंजिल का छत का रेलिंग टूटकर नीचे गिर गया. इसकी चपेट में 6 बच्चे आ गये. आनन-फानन में सभी बच्चों को स्थानीय PHC लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए दो बच्चे को भागलपुर रेफर कर दिया है.

घायलों में पूर्णियां जिले के बिकोठी निवासी संतोष यादव के पुत्र रिशु कुमार, चौसा के योगीराज निवासी देवानंद यादव के पुत्र स्वामी देव और पुरूषोत्तम कुमार शामिल है। पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल 03 बच्चे गंभीर हैं. तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी भी अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि तीनों बच्चे का इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर स्कूल संचालक पर कार्रवाई भी की जाएगी. पुराने भवन में बच्चे रह रहे हैं.

मधेपुरा से राजीव रंजन की रिपोर्ट