एसीबी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : लातेहार में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर अजय कुमार भारती को 5 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
acb ki team ne ki badi karrawai acb ki team ne ki badi karrawai

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां एसीबी की टीम ने सदर अस्पताल में मलेरिया विभाग के सुपरवाइजर अजय कुमार भारती को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में ही पदस्थापित एएनएम ने सुपरवाइजर से उपस्थिति पंजी सुधारने का आग्रह कर रही थी और इसके एवज में सुपरवाइजर ने उससे 10 हजार रिश्वत की मांग की थी. जब एएनएम ने इसकी पूरी जानकारी पलामू प्रमंडल एसीबी को साझा की तो एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर अजय कुमार भारती को 5000 रुपये घूस लेते दबोच लिया. इधर गिरफ्तार अजय कुमार भारती को लेकर आवास पहुंची है जहां तलाशी ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है. वहीं इस कार्रवाई से लातेहार स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.