ACB के हत्थे चढ़ा JE : बानो प्रखंड के कनीय अभियंता 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धराये

Edited By:  |
acb ke hathe charha je  acb ke hathe charha je

सिमडेगा: बड़ी खबर सिमडेगा से जहां एसीबी ने बानोप्रखंड के कनीय अभियंता मनोज कुमार को10हजार रुपये घूस लेते मौके पर ही पकड़ा है. दरअसल जिले के बानो थाना क्षेत्र निवासी देवप्रसाद साहू ने इसकी शिकायत एसबी से किया था.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सिमडेगा पहुंच कर बानो प्रखंड के कनीय अभियंता मनोज कुमार को10हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया है. बानो थाना क्षेत्र के रहनेवाले देवप्रसाद साहू ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी . जांचोपरांत18अप्रैल को उसकी शिकायत पर मामला एसीबी ने दर्ज किया था. इसके बाद19अप्रैल को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए42वर्षीय कनीय अभियंता मनोज कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

देवप्रसाद साहू ने एसीबी को दिए आवेदन में बताया था कि मनरेगा योजना अंतर्गत कूप निर्माण का कार्य मिला था जिसकी प्राक्कलित राशि 4,47,421 रुपए का इस्टीमेट-लॉगिन बनाने-करने के एवज में कनीय अभियंता मनोज कुमार के द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसी शिकायत के आधार एसीबी ने कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है.


Copy