अब लोहरदगा में भी होगा राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव : रेलवे बोर्ड ने दी इसकी अनुमति, लोहरदगा के यात्रियों को अब होगी राहत

Edited By:  |
Reported By:
ab lohardaga mai bhi hoga rajdhani express ka thahraaw ab lohardaga mai bhi hoga rajdhani express ka thahraaw

लोहरदगा : रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब लोहरदगा स्टेशन में रुकेगी. रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति दे दी है. एक या दो दिनों में रांची रेल मंडल तिथि का निर्धारण कर देगी.



रांची से चलकर लोहरदगा के रास्ते गुरुवार और रविवार को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का लोहरदगा में ठहराव के आदेश से संबंधित सूचना रेलवे ने जारी कर दी है.


लोहरदगा रेलवे स्टेशन में इस आदेश का लंबे समय से इंतजार था. अभी यात्रियों को रांची जाना पड़ता है. इससे उन्हें परेशानी होती है. लोहरदगा में ट्रेन का स्टॉपेज होने से यात्रियों को समय और पैसा दोनों की बचत होगी. प्लेटफार्म की कमी के कारण राजधानी को लोहरदगा स्टेशन पर रोकना संभव नहीं था. अब plateform1 का विस्तार कर दिया गया है. फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी किया गया है. इससे यात्रियों को प्लेटफार्म एक से दो नंबर पर जाने से परेशानी नहीं होगी. लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है.