आतंकी हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन : देवघर प्रशासन ने नहीं लिया भाजपा नेताओं से मेमोरेंडम, नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप

Edited By:  |
Reported By:
aatanki hamle ke virodh mai bhajpa ka pradarshan aatanki hamle ke virodh mai bhajpa ka pradarshan

देवघर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या हो गयी थी. इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा उबाल पर है. देश भर में वैध और अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को तत्काल भारत छोड़ने के लिए भाजपा ने मुहिम छेड़ दी है.

झारखंड के देवघर में भी पार्टी आलाकमान के निर्देश पर भाजपा नेताओं को जिला में वैध और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर उन्हें भारत छोड़ने के लिए जिला प्रशासन को अपने स्तर से कार्रवाई करने के लिए एक मेमोरेंडम सौंपना था. भाजपा नेता जब मेमोरेंडम लेकर जिला समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को सौंपना चाहा तो वहाँ यह कहकर मना कर दिया गया कि एसडीओ को इसके लिए अधिग्रहित किया गया है. समाहरणालय से बैरंग लौटने के बाद जब भाजपा नेता एसडीओ कार्यालय पहुँच कर उनसे मिलने की कोशिश की तो वहाँ भी काफी देर इंतजार करने के बाद सभी को बिना मेमोरेंडम सौंपे बैरंग लौटना पड़ा. भाजपा नेता में पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक नारायण दास,जिला महामंत्री अधीर चंद्र भईया, संतोष उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष कन्हैया झा,महिला जिलाध्यक्ष रूपा केशरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा के मेमोरेंडम को न तो उपायुक्त और न ही एसडीओ ने लिया. पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक नारायण दास ने आरोप लगाया है कि सरकार के निर्देश पर पदाधिकारियों ने पाकिस्तानी नागरिक को चिह्नित कर उन्हें भारत से वापस भेजने वाली मेमोरेंडम को नहीं लिया गया. अधिकारियों की इस रवैये से नाराज भाजपा नेताओं ने बड़ी आंदोलन चलाने की बात की.