आस्था या अंधविश्वास ! : BEGUSARAI के विभिन्न मंदिरों में स्थापित बसहा और नंदी को दूध पिलाने के लिए उमड़ी भीड़


Begusarai:-बिहार के बेगूसराय के विभिन्न शिव मंदिरों में स्थापित बसहा और नंदी फिर से दूध पीने लगी हैं ..इस सूचना के बाद मंदिरों में दूध पिलाने वालो की भीड़ उमड़ रही है..श्रद्धालु दूध नहीं रहने की स्थिति में पानी लेकर ही मंदिर पहुंच रहें हैं.
मंदिर में बसहा के दूध पीने की सूचना जिले बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड के ऊपर टोला और मौलाना चक मंदिर से शुरू हुई..रविवार की शाम में एक श्रद्धालु ने स्थानीय शिव मंदिर में बसहा और नंदी के दूध पीने की बात कही..इसके बाद लोगों को भीड़ जुटने लगी..बसहा के दूध पीने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.रात में भी बसहा को दूध और जल पिलाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही..मंदिरों में लोगों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है.
यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु चम्मच से दूध और जल नंदी भगवान के मुंह के पास रखते हैं और वह खत्म हो जा रहा है।बलिया के बाद बेगूसराय शहर विशनपुर मंदिर तक पहुंच गई..यहां भी मंदिरों में भीड़ देखी जा रही है.आस्था के साथ जुटी भीड़ मंदिरों में हर हर महादेव का नारा लगाते हुए दूध और जल बसा को पिला रहें हैं और इसे दैवीय चमत्कार बता रहें हैं.