आसमानी बिजली का कहर : रांची के बुंडू में वज्रपात की चपेट में आने से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
रांची: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से है जहां बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु थाना क्षेत्र के सावडीह गांव में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार सोनाहातु थाना क्षेत्र के सावडीह गांव में दो महिलाएं खेत में मवेशी चरा रही थीं.तभी अचानक आसमान में बिजली कड़की और देखते ही देखते दोनों इसकी चपेट में आ गई जिससे दोनों की ज़िंदगी खत्म हो गई. बताया जा रहा है किदोनों महिलाएं सावडीह गांव की रहने वाली थी. रोज की तरह अपने मवेशियों को लेकर खेत की ओर गई थी.लेकिन किसी को क्या पता था कि आज का दिन उनके जीवन का आखिरी दिन साबित होगा. एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला को आनन-फानन में सोनाहातु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दी. "ये हादसा न सिर्फ परिवारों के लिए,बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरा सदमा है. ग्रामीणों में भय और शोक की लहर है.लेकिन घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि प्रकृति के सामने इंसान कितना असहाय है."