आज शाम होगा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन : मां दुर्गा की 9 दिन की पूजा आराधना के बाद महिलाओं ने सिंदूर खेली और घट विसर्जन के लिए भी निकली

Edited By:  |
Reported By:
aaj sham hoga maa durga ki pratima ka visharjan      aaj sham hoga maa durga ki pratima ka visharjan

चाईबासा : आज मां दुर्गा की 9 दिन की पूजा आराधना के बाद महिलाओं ने सिंदूर खेली. महिलाओं ने पूजा के बाद घट विसर्जन के लिए निकली. गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते भक्तों ने मां दुर्गा को विदाई दी. संध्या के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. चाईबासा सहित पूरे जिले के लगभग सैकड़ों पूजा पंडालों की प्रतिमा विसर्जन की जाएगी. सुबह 11:00 बजे सभी पूजा पंडालों से गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा के विसर्जन करने के लिए निकले.

चाईबासा में मां दुर्गा के घट का विसर्जन किया जाएगा. उत्तर भारत में दुर्गा पूजा की विशेष महत्व है. बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओड़िशा में मां दुर्गा की पूजा विधि विधान के साथ की जाती है. 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना करने के बाद विजयदशमी की पूजा कर घट का विसर्जन किया जाता है.


Copy