आज हो सकती सजा : जज उत्तम आनंद हत्या में दोषी करार ऑटोचालक लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा को CBI कोर्ट आज सुना सकती फैसला

Edited By:  |
Reported By:
aaj ho sakti sajaa aaj ho sakti sajaa

धनबाद : जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या में दोषी करार दिए गए ऑटो चालक लखन वर्मा तथा उसके सहयोगी राहुल वर्मा को सजा के बिन्दु पर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई आज होगी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत आज सजा के बिन्दु पर फैसला सुना सकती है.

अदालत दोनों आरोपियों को 28 जुलाई को न्यायाधीश उत्तम आनंद की पहली पुण्यतिथि के दिन हत्या एवं साक्ष्य छुपाने के अपराध में दोषी करार दिया था. कानून के जानकारों के अनुसार हत्या के अपराध में सिर्फ दो ही सजा का प्रावधान है उम्रकैद या फांसी. अब देखना है कि न्यायालय क्या कुछ सजा सुनाती है. जज उत्तम आनंद की 28 जुलाई 2021 को ऑटो की चमेट में आने से मौत हो गई थी.


Copy