आंगनबाड़ी केंद्र में मिला जहरीला सांप : वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट ने सांप को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा

Edited By:  |
Reported By:
aaganbadi kendra mai mila jahrila saanp aaganbadi kendra mai mila jahrila saanp

बाघमारा:बारिश के महीने में अक्सर सांप को देखा जाता है. क्योंकि बारिश के कारण बिल में पानी घुस जाने से सांप बाहर आ जाते हैं. ऐसे ही एक घटना धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड के निचितपुर 1,पंचायतआंगनबाड़ी केंद्र का है जहां रसल वाइपर नामक सांप की फुफकार से आंगनबाड़ी के सभी बच्चे बाहर आ गए और कुछ देर के लिए वहां काफी अफरा तफरी का माहौल रहा. इसके बाद सांप को रेस्क्यू कर वन में छोड़ा गया.

इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका नीतू गुप्ताने बताया कि सुबह में गेट खोलकर बच्चों के साथ क्लास रूम में प्रवेश की. इसी दौरान क्लास रुम के एक कोने से जोर जोर से सांप के फूंफकारने की आवाज सुनाई दी. इससे सभी बच्चे डर से आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर निकल गया. इसके बाद इसकी खबर आसपास के ग्रामीणों को दिया गया. इसके बाद वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई. फिर सांप को पकड़ने वाले वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट राणा प्रताप सिंह को बुलाया गया. इसके बाद सुरक्षित सांप को रेस्क्यू कर फॉरेस्ट एरिया में रिलीज कर दिया गया.