आध्यात्मिक गुरु रविशंकर महाराज पहुंचे बाघमारा : रामराज मंदिर में किया पूजा, सांसद ढुलु महतो व विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया उन्हें स्वागत
Edited By:
|
Updated :06 Feb, 2025, 04:58 PM(IST)
Reported By:
बाघमारा : परमपूज्य गुरु श्री श्री रवि शंकर महाराज बाघमारा के चिटाहीधाम पहुंचे. परमपूज्य महाराज ने यहां रामराज मंदिर में पूजा अर्चना किया.
इस मौके पर सांसद ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी ने रवि शंकर महाराज को बुके देकर भव्य स्वागत किया. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी उन्हें बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. आध्यात्मिक गुरु रवि शंकर महाराज को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे.
बता दें कि बाघमारा के श्री श्री रामराज मंदिर चिटाहीधाम में वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन आज श्री श्री रविशंकर जी महाराज का आगमन हुआ.वेधनबाद सांसद ढूलु महतो के आवास पहुंचे. ढूलु महतो ने सपरिवार महराज जी का स्वागत किया.