CRIME NEWS : दशहरा के दिन एक युवक की गोली मारकर हत्या; दूसरा गंभीर स्थिति में पटना रेफर

Edited By:  |
A young man was shot dead on Dussehra; another was referred to Patna in critical condition. A young man was shot dead on Dussehra; another was referred to Patna in critical condition.

छपरा:-सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत जलालपुर चौक पर बेखौफ अपराधियों ने दनादन फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरा गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है। मृत युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाह गांव निवासी विनोद पांडे का 30 वर्षीय पुत्र राहुल पांडे बताया गया है। जबकि, गंभीर स्थिति में पटना रेफर किशोर स्थानीय निवासी सुधांशु पांडे का 17 वर्षीय पुत्र सूरज पांडे बताया गया है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपने भाई से कार लेकर जा रहा था।

उसी बीच स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर चौक पर उसके सिर में गोली मारी गई है। वहीं उस दौरान सूरज पांडे के सीने में भी गोली मारी गई है। गोली चलने के बाद राहुल के परिवार वाले जलालपुर चौक पहुंचे और उसे उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वही, सूरज पांडे को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने राहुल के ललाट पर बीचों-बीच गोली मारी है और गोली उसके सिर को छोड़ती हुई निकल चुकी है ।इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।फिलहाल सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है ।


छपरा सेमुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट