BIHAR NEWS : नवादा में युवक ने वीडियो बनाकर किया आत्महत्या का प्रयास,SSC परीक्षा में गड़बड़ी का लगाया आरोप


नवादा :बिहार के नवादा जिले के गोसाईं बिगहा गांव में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। एक युवक, अभिनंदन साव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर सनसनी फैला दी, जिसमें उसनेSSC (कर्मचारी चयन आयोग) की परीक्षा में अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया। इस वीडियो में उसने आत्महत्या की धमकी भी दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला?
अभिनंदन साव ने अपने वीडियो में बताया कि18सितंबर को कोलकाता के बेलगरिया स्थितIIITM परीक्षा केंद्र पर आयोजितSSC परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई। उसने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था बेहद खराब थी औरSSC बोर्ड मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अभिनंदन का दावा है कि कुछ अभ्यर्थियों को अवैध तरीके से भर्ती किया जा रहा है। उसने अपनी संभावित आत्महत्या के लिएSSC बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
वीडियो के वायरल होने के बाद नेमदारगंज थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अभिनंदन को ढूंढ निकाला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर काउंसलिंग शुरू की है, ताकि वह कोई गलत कदम न उठाए। इस बीच, अभिनंदन के घर पहुंचने पर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है।
पुलिस और प्रशासन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गए हैं।SSC परीक्षा में कथित अनियमितताओं की सच्चाई का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग उठ रही है। अभिनंदन के आरोपों ने एक बार फिर सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट