ट्रैक्टर की चपेट में आया 11 वर्षीय बालक : दर्दनाक मौत, सुपौल में कलश शोभा यात्रा के लिए निकला था, परिवार में कोहराम

Edited By:  |
A tragic death; he had gone out for a religious procession in Supaul. The family is devastated. A tragic death; he had gone out for a religious procession in Supaul. The family is devastated.

सुपौल:- बिहार से सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। छातापुर सीमावर्ती इलाके में हुए इस हादसे में11वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं। बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर में उस समय हुआ, जब बच्चा कलश शोभा यात्रा के लिए घर से निकला था।


मृतक की पहचान हरिहरपट्टी पंचायत के भगवानपुर वार्ड संख्या-5निवासी रमेश मंडल के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अमित बुधवार को गोनहा पंचायत अंतर्गत बहेरवा हाट के समीप आयोजित विष्णु यज्ञ के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान हरिहरपट्टी चौक से छातापुर के लक्ष्मीपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क पर गिरते ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों और पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद त्रिवेणीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है। घर में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर फैल गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वायरल वीडियो का भी संज्ञान ले रही है। इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।