मधुबनी में चाकूबाजी का सनसनीखेज मामला : दो युवक की इलाज के दौरान मौत, तीन घायल
मधुबनी:-बिहार के मधुबनी में बदमाशों ने पांच लोगों को चाकू मार दी इस चाकू बाजी की घटना में दो युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज की है।

बताया जाता है कि बीते रात्रि तकरीबन8:30के करीब में लॉज में रहने वाले राहुल यादव और लॉज के पास में ही रहने वाले महादलित समुदाय के रामबाबू सदा,दीपक सदा,लाल बाबू सदा,रामनरेश सदा,बिनोद ठठेरी इत्यादि से आपस में कहां सुनी हो गई।
इसी बीच बात इतना बढ़ गया कि चाकू चल गई। चाकू बाजी में दीपक सदा, रामबाबू सदा,लाल बाबू सदा, रामनरेश सदा और वहां पर मौजूद विनोद ठठेरी घायल हो गय हैं।

जिसे परिजनों ने मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुएDMCH रेफर कर दिया। बता दे कि दीपक सदा और रामबाबू सदा की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं ।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है,और मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपी युवक राहुल यादव अपने भाई के साथ किराए पर लॉज में रहता था।राहुल यादव मधुबनी जिला के अरेर थाना क्षेत्र के झोंजी पेरोल गांव का निवासी बताया जाता है।
पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है ।
मधुबनीसेकुमार गौरव की रिपोर्ट





