सुपौल में तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला : थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल; परिजनों ने पुलिस पर लगाए महिला की पिटाई का आरोप
सुपौल:-बिहार केसुपौल जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में थानाध्यक्ष राजू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में आवेदन दिया है। घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात की बताई जा रही है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस देर रात उनके घर पहुंची और बिना किसी ठोस प्रमाण के घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान करीब70वर्षीय बुजुर्ग महिला, तस्कर की पत्नी और यहां तक कि घर में मौजूद बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। परिवार का कहना है कि इस कार्रवाई से वे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं। पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया है कि राजनीतिक द्वेष के कारण, भाजपा को वोट देने की वजह से, उन्हें निशाना बनाया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार महिला थाना पहुंचा न्याय की गुहार लगाई।

इधर, रतनपुरा थानाध्यक्ष राजू कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर समकालीन अभियान के तहत वांछित शराब तस्कर रामरतन राय को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त को पकड़ने के बाद उसके परिजनों और8–10अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में स्वयं थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, थानाध्यक्ष की नाक फट गई और खून बहने लगा। इसी अफरातफरी में अभियुक्त को घर के पीछे के रास्ते से भगा दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में रामरतन राय सहित उसके परिजनों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।





