Bihar News : शादी का झांसा देकर प्रेमी ने तीन युवकों के साथ मिलकर युवती से किया दुर्व्यवहार, युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग
भागलपुर:-
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दियारा लेकर गया. दियारा में पिकनिक मनाने के बाद प्रेमी के साथ तीन दोस्तों ने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया युवती ने जब प्रेमी को शादी करने का दबाव देने लगे युवक शादी से मुकर गया. इसके बाद दियारा से लौट के क्रम में युक् जब नाव पर सवार हुई तो20 गंगा में युवती ने नाव से छलांग लगा दिया. गंगा में डूबता देख युवती को स्थानीय लोगों ने बचाया.गंगा में युक्ति के छलांग लगाने के बाद प्रेमी सहित तीनों युवक मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने युक्ति को बचाकर112 पुलिस टीम को घटना की जानकारी दिया.

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया . युक्ति ने बताया कि प्रेमी के संग व पिकनिक मनाने के लिए दियारा गई थी. प्रेमी ने बताया था कि पिकनिक मनाने के बाद दियारा में ही शादी कर लेंगे. लेकिन पिकनिक मनाने के बाद प्रेमी शादी से इनकार करने लगे. इसी दौरान प्रेमी के तीन दोस्तों ने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया.

दुर्व्यवहार की घटना से युवती दुखी हो गई, जिसके बाद लौटने के क्रम में नाव पर सवार होने के बाद बीच गंगा में छलांग लगा दिया. युवती ने अस्पताल में बताया कि प्रेमी ने धोखा दिया है, शादी करने का झांसा दिया था लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। युवती ने बताया कि अब किसके लिए जिएंगे, जीने से क्या फायदा है. इस तरह की घटना के बाद पूरे महकमा में हलचल मच गई.
भागलपुरसेडबलू कुमार......





