पोखर में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत : सुपौल में खेलने के दौरान बड़ा हादसा; परिवार में कोहराम

Edited By:  |
A major accident occurred while playing in Supaul; the family is devastated. A major accident occurred while playing in Supaul; the family is devastated.

डेस्क:- सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिरहा पंचायत के सीतापुर वार्ड संख्या एक में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। घर के आगे खेल रही दो मासूम बच्चियां पास के पोखर में डूब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृत बच्चियों की पहचान हरिरहा पंचायत के सीतापुर वार्ड एक निवासी सुरेश मेहता की11वर्षीय पुत्री प्रीति प्रिया तथा राजेश कुमार मेहता की9वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां आपस में सहेलियां थीं और घर के सामने खेल रही थीं। इसी दौरान खेल-खेल में वे पास स्थित पोखर के किनारे पहुंच गईं। आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।


ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को पोखर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों बच्चियों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी करजाइन थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। करजाइन थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।