नवादा के इस थाने में घुसा सिरफिरा : पुलिसकर्मियों की जमकर की पिटाई, दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी, हमलावर गिरफ्तार
NAWADA :आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा जिन पुलिस वालों के कंधे पर है, अब वे अपने ही थाने में सुरक्षित नहीं हैं। चौंकाने वाला मामला नवादा के वारिसलीगंज थाना का है। वारिसलीगंज थाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक थाना में घुस कर थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गया। थाने में तैनात अफसर द्वारा यहां क्यों बैठे, पूछने पर दारोगा समेत सिपाही की जमकर धुनाई कर दी।
मना करने पर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा। थाना में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा यहां क्यों बैठे, इस संबंध में पूछा गया तो युवक ने पुलिसकर्मियों पर डंडे बरसाए। वहीं, बीच बचाव करने आए एक सिपाही भी लहूलुहान हो गए।
इस हमले में एक दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए है। बाद में युवक को हिरासत में ले लिया गया। घायल पुलिस कर्मियों में वारिसलीगंज थाना में तैनात दारोगा जय प्रकाश कुमार के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। सिपाही अनुज कुमार का सिर, आंख और हाथ में चोट से लहूलुहान हो गए।
वारिसलीगंज थाना में तैनात दारोगा जय प्रकाश के मुताबिक आज सुबह 7:30 बजे सुबह एक व्यक्ति, जिसका नाम पंकज कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मनोज चौधरी, घर थाना चौक का निवासी है। वह थाना आकर थानाध्यक्ष के कुर्सी पर बैठ गया।
जब युवक से पूछा गया कि क्या बात है, आप यहां क्यों बैठे हैं। इतने में बदतमीजी करते हुए बोला कि जहां हमको मन होगा, वहां बैठेंगे, तुम नौकर हो...नौकर की तरह रहो। इसी क्रम में युवक ने पेड़ की टहनी से मारने लगा। थाने में हो हंगामा देख बीच बचाव करने आए सिपाही अनुज कुमार भी चोटिल हो गए।
वहीं, थाने में हंगामे को देख तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने युवक को अपने कब्जे में लिया। हाजत में बंद करने के बावजूद युवक जेल से बाहर निकलने के बाद पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देता रहा। वहीं, जख्मी पुलिसकर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।