Bihar News : बाढ़ में खेत देखने जा रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
बाढ:-बाढ़ इन दिनों बाढ़ क्षेत्र में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद हो गया है। वह अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह सक्सोहरा थाना क्षेत्र के हैकेमा रोड पर38वर्षीय गोरेलाल यादव को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार गोरेलाल यादव अपने खेत देखने जा रहे थे। तभी बाइक से आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी गोली उनके सर और सीने में लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं लेकिन पुलिस अभी घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है।

बताया जा रहा है कि गोरेलाल यादव सक्सोहरा के ही रहने वाले हैं। परिजन फिलहाल किसी भी तरह के विवाद से इनकार कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।





